इस महाविद्यालय की स्थापना का मूल उद्देश्य इस पिछड़े क्षेत्र के साधनहीन युवाओं को उच्च शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराना एवं उनमें शिक्षा के प्रति जागरूकता, आत्मविश्वास तथा व्यक्तित्व विकास जैसे गुणों का संवर्धन करना है, ताकि वे समाज के सजग एवं जिम्मेदार नागरिक बन सकें। महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश शासन श्री मोतीलाल बोरा द्वारा दिनांक 23 अगस्त 1993 को गड़हा गौतम, कप्तानगंज–बस्ती में एक राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की गई। घोषणा के अनुरूप शैक्षणिक सत्र 1996–97 से इस महाविद्यालय में नियमित अध्यापन कार्य प्रारम्भ हुआ।
आज यह महाविद्यालय क्षेत्र में— शिक्षण की गुणवत्ता अनुशासनप्रियता परीक्षा की शुचिता उत्तम परीक्षाफल स्वस्थ सह–शिक्षा व्यवस्था विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए विख्यात है।
महाविद्यालय, जनपद बस्ती की हरैया तहसील में गोरखपुर–फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (NH–28) पर, जिला मुख्यालय बस्ती से लगभग 10 किलोमीटर पश्चिम गड़हा गौतम (कप्तानगंज) में स्थित है। ग्रामीण एवं अर्द्धशहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह महाविद्यालय आसानी से पहुँच योग्य एवं सुरक्षित स्थान पर स्थित है।
हिन्दी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र , शारीरिक शिक्षा (प्रायोगिक), गृहविज्ञान (प्रायोगिक)।
भविष्य में नई विषय-संरचनाएँ एवं कोर्स जोड़ने की प्रक्रिया शासन की स्वीकृति के अनुसार जारी है।

प्रभारी प्राचार्य

Art Director

Digital Consultant

PPC Ninja

SEO Specialist

Strategy Dreamer

Social Media

Senior Designer

Head of Content
हमारा संकल्प है कि यह महाविद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र बने, बल्कि इस क्षेत्र के युवाओं के लिए सशक्तिकरण, जागरूकता और प्रगति का माध्यम भी बने।
हम यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं कि प्रत्येक छात्र-छात्रा अपने जीवन में नई ऊँचाइयों को स्पर्श कर सके।
Kiara Foster
Head of Content
Kiara
Edit this chat template from WP Admin > Templates > Floating Elements
Powered by Elementor