About us

शिक्षार्थ आइए सेवार्थ जाइए

fffffffff

स्थापना एवं पृष्ठभूमि

इस महाविद्यालय की स्थापना का मूल उद्देश्य इस पिछड़े क्षेत्र के साधनहीन युवाओं को उच्च शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराना एवं उनमें शिक्षा के प्रति जागरूकता, आत्मविश्वास तथा व्यक्तित्व विकास जैसे गुणों का संवर्धन करना है, ताकि वे समाज के सजग एवं जिम्मेदार नागरिक बन सकें। महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश शासन श्री मोतीलाल बोरा द्वारा दिनांक 23 अगस्त 1993 को गड़हा गौतम, कप्तानगंज–बस्ती में एक राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की गई। घोषणा के अनुरूप शैक्षणिक सत्र 1996–97 से इस महाविद्यालय में नियमित अध्यापन कार्य प्रारम्भ हुआ।

WhatsApp Image 2025-11-20 at 10.47.23

वर्तमान स्थिति

आज यह महाविद्यालय क्षेत्र में— शिक्षण की गुणवत्ता अनुशासनप्रियता परीक्षा की शुचिता उत्तम परीक्षाफल स्वस्थ सह–शिक्षा व्यवस्था विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए विख्यात है।

principal

भौगोलिक स्थिति

महाविद्यालय, जनपद बस्ती की हरैया तहसील में गोरखपुर–फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (NH–28) पर, जिला मुख्यालय बस्ती से लगभग 10 किलोमीटर पश्चिम गड़हा गौतम (कप्तानगंज) में स्थित है। ग्रामीण एवं अर्द्धशहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह महाविद्यालय आसानी से पहुँच योग्य एवं सुरक्षित स्थान पर स्थित है।

विशेषताएँ (Key Highlights)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित राजकीय महाविद्यालय

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध

अनुभवी एवं योग्य प्राध्यापकों द्वारा शिक्षण

अनुशासनप्रिय एवं अध्ययनशील माहौल

खेल, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों का नियमित आयोजन

पुस्तकालय, ई-लाइब्रेरी, ई-लर्निंग पार्क की सुविधा

छात्रों के लिए छात्रवृत्ति एवं शुल्क-प्रतिपूर्ति योजनाएँ

पिछड़े क्षेत्र के विद्यार्थियों के विकास हेतु समर्पित प्रयास

संकाय एवं पाठ्यक्रम


महाविद्यालय में वर्तमान में कला संकाय (B.A.) में निम्नलिखित विषय उपलब्ध हैं:

हिन्दी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र , शारीरिक शिक्षा (प्रायोगिक), गृहविज्ञान (प्रायोगिक)।
भविष्य में नई विषय-संरचनाएँ एवं कोर्स जोड़ने की प्रक्रिया शासन की स्वीकृति के अनुसार जारी है।

Academic & Administrative Staff

डॉ. आर्येन्दु द्विवेदी

प्रभारी प्राचार्य

Jennie Ryan

Art Director

Susan Poore

Digital Consultant

Lisa R. Boone​

PPC Ninja​

Rod Mikey

SEO Specialist

Edward Smith

Strategy Dreamer

Jennie Stone

Social Media

Nichole Reed

Senior Designer

Kiara Foster

Head of Content

हमारा संकल्प

हमारा संकल्प है कि यह महाविद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र बने, बल्कि इस क्षेत्र के युवाओं के लिए सशक्तिकरण, जागरूकता और प्रगति का माध्यम भी बने।
हम यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं कि प्रत्येक छात्र-छात्रा अपने जीवन में नई ऊँचाइयों को स्पर्श कर सके।