Student Life – GDC Gadhha Gautam

Student Life

छात्र जीवन, गतिविधियाँ, सुविधाएँ एवं कैंपस अनुभव

छात्र जीवन परिचय (Overview of Student Life)

महाविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विविध गतिविधियाँ, क्लब, खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शैक्षणिक अवसर प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ–साथ व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जागरूकता प्रदान करना है।

छात्र सुविधाएँ (Campus Facilities)

पुस्तकालय एवं ई–लाइब्रेरी
ई–लर्निंग पार्क
कंप्यूटर लैब
स्वच्छ एवं सुरक्षित परिसर
वाहन स्टैंड सुविधा
कक्षा कक्ष एवं शैक्षणिक संसाधन

क्लब एवं छात्र गतिविधियाँ (Clubs & Activities)

सांस्कृतिक परिषद
विभागीय परिषदें (Departmental Clubs)
वाद–विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता
राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कार्यशालाएँ
शिक्षक–भ्रमण एवं अध्ययन भ्रमण
कला एवं रचनात्मक गतिविधियाँ

खेल एवं क्रीड़ा गतिविधियाँ (Sports & Physical Activities)

महाविद्यालय में प्रत्येक वर्ष खेल–कूद का आयोजन किया जाता है:

एथलेटिक्स
खो-खो
कबड्डी
वालिबॉल
योग एवं स्वास्थ्य गतिविधियाँ
शारीरिक शिक्षा परिषद कार्यक्रम

NCC / NSS

पर्याप्त छात्र संख्या होने पर महाविद्यालय में NCC (National Cadet Corps) एवं NSS (National Service Scheme) इकाइयाँ सक्रिय की जाएँगी। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य राष्ट्र सेवा, सामाजिक जागरूकता और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Programs)

  • वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • महाविद्यालय उत्सव
  • राष्ट्रीय पर्वों पर विशेष आयोजन
  • गीत, कविता, लोक–संगीत एवं नाटक प्रदर्शन

विद्यार्थी सहयोग एवं समर्थन (Student Support System)

अनुशासन समिति
परामर्श सहायता (Counselling)
छात्र शिकायत निवारण (Grievance Redressal)
अभिभावक–शिक्षक संवाद